इंसान तुझे सलाम, अपाहिज हाथी को एक इंसान ने दिया नकली पैर.अगर हमारे जीवन में किसी भी प्रकार की कमी है तो जीवन काफी कठिनाई से भरा साबित होता है और अगर यह कमी किसी शारिरिक अंग की है तो फिर इस विकलांगता के साथ जीवन बिताना काफी ही दुश्वार होता है. फिर चाहें वह इंसान हो या फिर कोई जानवर. परंतु आज के समय में विज्ञान की मदद से हम हर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। विज्ञान ने कई ऐसे साधन उपलब्ध कराये हैं जिनसे विकलांग लोगों का भी जीवन आसान हो गया है.

परंतु, थाईलैंड में एक व्यक्ति ने विकलांग हाथी का मदद करते हुए, उस हाथी के जीवन को संवारने का काम किया है. इस बात से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को ट्वीटर पर Theo Shantonas ने शेयर किया है. वीडियो में हम देख सकते है कि एक व्यक्ति अपना पूरा वक्त एक पैर से विकलांग हाथी के लिए नकली पैर बनाने में बिता रहा है. उस व्यक्ति ने काफी महेनत और वैज्ञानिक तरीके से ये कृत्रिम पैर तैयार किए हैं. इस पैर को पहनकर हाथी आसानी से चल फिर सकता है.

आईएएस सुप्रिया साहू द्वारा भी इसे शेयर किया गया है उन्होंने लिखा है कि कृत्रिम पैर की मदद से हाथी का फिर से चलना – फिरना उसे नया जीवन मिलने के बराबर है. ये जानवरों के संसार के लिए उम्दा योगदान है. इसे साबित करने वाले लोगों को सलाम.
तो वही, वाला अफशर ने लिखा है- इंजीनियरिंग जीवन को सुलभ बनाती है.

विज्ञान ने इस बात को साबित कर दिखाया है कि जैसे जैसे विज्ञान प्रगति कर रहा है, वैसे ही विज्ञान की मदद से इंसान और जानवर दोनों की ही जिंदगी काफी आसान हो रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *