हम लोग में से ऐसे बहुत लोग है जो पुलिस को अच्छे नजर से नहीं देखते कोई लापरवाह तो कोई कुछ समझता है पर इसके उलट एक सिपाही का कम तारीफ़े काबिल रहा . ऐसा ही काम आंध्र प्रदेश के एक कांस्टेबल ने किया जो कि हमें उन्हें सलामी देने को मजबूर करता है. कांस्टेबल ने कुएं में गिरी एक 70 साल की बुजुर्ग महिला की जान बचाई.

खबरों के मुताबिक , विजयवाड़ा के गुदुर गांव में वृद्ध महिला की जान बचाने के लिए इस बहादुर पुलिस कांस्टेबल ने बिना सोचे-समझे ही कुएं में छलांग लगाई थी. एक वयस्क महिला के कुएं में गिर जाने की खबर आधी रात के समय कांस्टेबल ए शिव कुमार और श्याम को डायल 100 के माध्यम से मिली। यह महिला अपने ही घर के कुएं में गिर गई थी. आसपास रहने वाले लोग वृद्धा को कूऐं से निकालने के लिए इकट्ठा हुए थे, परंतु अंधेरे और कुएं की अधिक गहराई के कारण लोग महिला की मदद नहीं कर सके.

आधी रात के समय खबर मिलते ही कांस्टेबल मिनटों में घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने देखा कि बुजुर्ग सावित्री डूबने लगी थी, कूऐं पर, कोई सीढ़ी या रस्सी भी नहीं थी, तो शिव कुमार ने एक लम्हें में कूऐं में छलांग लगाने का फैसला किया. उन्होंने कहा न्यूज रिपोर्टर से कहा कि, “उस समय मेरा एकमात्र विचार वृद्धा को बचाने के लिए था. मैंने उन्हें डूबने से बचाने के लिए अपनी गोद में संतुलित किया.”

आस-पास के लोगों और उनके सहयोगी श्याम ने उन्हें कुएं से बाहर निकालने के लिए रस्सी ढूंढने में 10 मिनट का समय लिया और अंत में उन्हें सुरक्षित बाहर ले आए. लोगों ने महिला की जांच के लिए मेडिकल स्टाफ को भेजने के लिए पास के सरकारी अस्पताल में कॉल किया, परंतु, अस्पताल के कर्मचारी मौके पर नहीं आ पाऐं.
कांस्टेबल शिवा कुमार ने फौरन ही इलाके में मौजूद मेडिकल प्रैक्टिशनर को बुलाया, जिन्होंने फौरन ही मौके पर पहुंचे और वृद्धा महिला को चिकित्सा सहायता प्रदान की थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *