FAU-G गेम को PUBG Mobile India को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है जिसे पिछले कुछ महीनों पहेले ही भारत सरकार ने बैन किया है. FAU-G मोबाइल गेम को हाल ही में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए अवेलेबल हुई है और यूजर्स इस गेम को लेकर काफी ही उत्साहित है. यह अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लाइव होने के सिर्फ तीन दिनों मे ही इस गेम को 10 लाख से ज्यादा लोग प्री-रजिस्टर कर चुके हैं। इस बात कि जानकारी गेम की डेवलपर कंपनी द्वारा ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है.

कंपनी nCore Games ने यूजर्स को दिया धन्यवाद

मोबाइल गेम FAU-G बनानेवाली कंपनी nCore Games ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया है कि इस गेम को 10 लाख से ज्यादा यूजर्स द्वारा प्री-रजिस्टर किया जा चुका है. साथ ही कंपनी nCore Games ने FAU-G गेम को इतना रिस्पॉन्स देने के लिए यूजर्स को धन्यवाद भी किया है.

यूजर्स की इच्छा अनुसार ग्राफिक्स और फीचर्स

मोबाइल गेम FAU-G गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए अवेलेबल है. हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है। यूजर्स को FAU-G मोबाइल गेम से उम्मीद है कि यह गेम ग्राफिक्स और फीचर्स के मामले में उन्हें निराश नहीं करेगा.

फौजियों पर आधारित है यह गेम

FAU-G मोबाइल गेम के नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह फौजियों पर आधारित गेम है. इस गेम में sensitive इलाकों में पहरा लगा रहे भारतीय सैनिकों का समूह होगा जिसे अपने क्षेत्र का दुश्मनों से बचाव करना है। इस गेम में टास्क दिए जाएंगे. जिन्हें पूरा करने के बाद ही प्लेयर आगे बढ़ेंगे। लेकिन, फिलहाल इस गेम के सभी फीचर्स का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया गया है. इसके लिए हमे गेम लॉन्च होने का इंतजार करना पडेगा.

यह भी पढ़े:Big salute to the Brave constable: वृद्धा को बचाने कुएं में कूद गया सिपाही

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *